सीएम हेमंत सोरेन ने बांटा नियुक्ति पत्र, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की मुंबई में किया झारखंड भवन का शिलान्यास  

सीएम हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में 498 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस दौरान सीएम ने मुंबई में झारखंड भवन का शिलान्यास किया और हजारीबाग में ग्रिड सब-स्टेशन का शिलान्यास किया.

By Kunal Kishore | October 14, 2024 2:48 PM
an image

सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन से 498 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र का वितरण किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले को पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में एक नई कड़ी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सीएम ने आशा जताई कि सभी चयनित चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम करेंगे.  

महिला और पुरुष दोनों निभाए अहम भूमिका

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि लिस्ट में महिला और पुरुष दोनों की ही सहभागिता है. सीएम ने कहा कि नर्सिंग इंस्टीट्यूट में महिला के साथ पुरुष भी स्वास्थ्य व्यवस्था में अहम भूमिका निभाए. सीएम ने कहा स्वास्थ्य व्यवस्था सिर्फ बड़ी-बड़ी इमारतों के बनने से मजबूत नहीं होगा. अस्पताल में दवाइयां और नर्सिंग स्टाफ भी बेहद जरूरी है. सीएम ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही विश्व स्तरीय अस्पताल की आधारशिला रखी गई. इसमें प्राइवेट कंपनियों को भी जोड़ा गया.

एयर एंबुलेंस से दूसरे राज्यों में भी इलाज के लिए जा सकते हैं

सीएम ने कहा कि राज्य के आम जनों के लिए सरकार ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की है. ये एंबुलेंस ना सिर्फ राज्य के अंदर बल्कि दूसरे राज्यों में एयर एंबुलेंस के जरिये जा सकते हैं. कई माध्यमों से हमारी सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार करने की कोशिश की है.

मुंबई स्थित झारखंड भवन का किया शिलान्यास

सीएम हेमंत सोरेन ने नवी मुंबई में बन रहे झारखंड भवन का शिलान्यास किया. अगर इस भवन की खासियत की बात करें तो यह सात मंजिला इमारत होगी जिसमें 28 हजार स्कवायर फीट स्पेस होगा. सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तीसरे और चौथे फ्लोर में आर्थिक रूप से कमजोर इलाज के लिए मुंबई जाने वाले लोगों की व्यव्स्था होगी.

हजारीबाग में सब-स्टेशन का किया शिलान्यास

सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में विद्युत आपूर्ति के लिए 220/30kv ग्रीड सब स्टेशन का शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि इससे हमारी बिजली के मामले में डीवीसी पर निर्भरता कम होगी.

Also Read: ED Raid In Ranchi: विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, मंत्री के भाई और IAS के ठिकानों पर रेड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version