सीएम हेमंत सोरेन ने नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पीटिशन में अव्वल आनेवाली टीम को किया सम्मानित, ऐसे बढ़ाया हौसला
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पीटिशन-2025 में देशभर में प्रथम स्थान हासिल करनेवाली कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (पटमदा, पूर्वी सिंहभूम) की बैंड टीम ने मुलाकात की. सीएम ने बैंड टीम में शामिल सभी छात्राओं को शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया.
By Guru Swarup Mishra | January 28, 2025 6:27 PM
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज नई दिल्ली में 24-25 जनवरी को आयोजित नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पीटिशन-2025 में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल करनेवाली कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (पटमदा, पूर्वी सिंहभूम) की बैंड टीम में शामिल छात्राओं ने मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय स्तर की बैंड कॉम्पीटिशन के अनुभवों को साझा किया. सीएम ने बैंड टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि एक सरकारी विद्यालय की छात्राओं ने बैंड कॉम्पीटिशन के जरिए अपनी प्रतिभा को पूरे देश के समक्ष पेश कर झारखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने बैंड टीम की सभी सदस्यों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें सम्मानित किया.
प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. वे अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखार कर सामने ला सकें. यहां के बच्चे-बच्चियों को बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए भी सरकार योजना पर कार्य कर रही है. बच्चों के एक्स्पोजर के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में भी बैंड डिस्प्ले का किया प्रदर्शन
नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पीटिशन में प्रथम स्थान हासिल करने वाली इस टीम ने नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी बैंड डिस्प्ले किया. झारखंड के लिए पहला मौका था जब नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में यहां की कोई बैंड टीम शामिल हुई हो. इस अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर शशि रंजन, स्टेट नोडल अफसर धीरसेन सोरेंग, फिजिकल एजुकेशन टीचर निशा पन्ना, प्रशिक्षक प्रेम राणा, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के जरनैल सिंह और अमरवीर सिंह मौजूद थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।