परिवार संग तीर्थ यात्रा पर सीएम हेमंत सोरेन, केदारनाथ के बाद पहुंचे बद्रीनाथ धाम, देखिये तस्वीरें
CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन और दोनों बच्चों के साथ तीर्थ यात्रा पर निकलें हैं. आज गुरुवार की सुबह सीएम ने परिवार संग केदारनाथ धाम में बाबा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद सीएम बद्रीनाथ धाम पहुंचे हैं.
By Dipali Kumari | May 30, 2025 1:29 PM
CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन और दोनों बच्चों के साथ तीर्थ यात्रा पर निकलें हैं. आज गुरुवार की सुबह सीएम ने परिवार संग केदारनाथ धाम में बाबा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद सीएम बद्रीनाथ धाम पहुंचे हैं. यहां भी सीएम ने परिवार संग बाबा की आराधना की. सीएम तीर्थ यात्रा से 1 जून को वापस रांची लौटेंगे.
सीएम ने साझा की तस्वीरें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर परिवार संग तीर्थ यात्रा की कुछ तस्वीरें साझा की है. तस्वीरों को साझा करते हुए सीएम ने लिखा “जय श्री बद्री विशाल”. इन तस्वीरों में सीएम बद्रीनाथ धाम में पत्नी कल्पना सोरेन और अपने दोनों बेटों के साथ हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल 29 मई को परिवार के साथ बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विशेष विमान में सवार होकर तीर्थ यात्रा के लिए निकले थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।