झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. बुधवार शाम सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली चले गए और वहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. सूत्रों की माने तो कांग्रेस और झामुमो के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई.
सीएम हेमंत ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास में की मुलाकात, कल्पना भी रहीं मौजूद
झामुमो और कांग्रेस के शीर्ष स्तर के नेताओं की मुलाकात इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें कांग्रेस और झामुमो गठबंधन मैदान में उतरेगा. सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के बीच विधासभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई है. दोनों ही पार्टियां यह चाहेंगी कि चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर बात फाइनल हो जाए.
हरियाणा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पर रहेगा सहयोगियों का दबाव
मंगलवार को हरियाणा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के एक दिन बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की है. कांग्रेस अभी सहयोगियों के दबाव में होगी क्योंकि हरियाणा चुनाव में इंडिया गठबंधन के सहयोगियों ने कांग्रेस पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया था. इसमें सबसे आगे आप, टीएमसी, शिवसेना उद्धव गुट रही थी जिसने कांग्रेस की खिचाई करते हुए कहा था कि कांग्रेस की हार इस वजह से हुई है क्योंकि उसने सहयोगियों की मदद नहीं ली.
2019 में क्या था सीट शेयरिंग का फॉर्मुला
2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो ने 41 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि कांग्रेस ने 31 और आरजेडी ने 7 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई थी. जिसमें से झामुमो 30, कांग्रेस 16 और आरजेडी एक सीट जीतने में कामयाब हुई थी. हरियाणा में मिले हार के बाद कांग्रेस फिलहाल बैकफुट पर है. लेकिन आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है.
#WATCH | Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Jharkhand CM Hemant Soren and his wife Kalpana Soren leave from the residence of Congress national president Mallikarjun Kharge, in Delhi pic.twitter.com/1XziqrSUTz
— ANI (@ANI) October 9, 2024
Also Read: ‘झारखंड में बनी सरकार तो लागू करेंगे NRC’ विधानसभा चुनाव से पहले निशिकांत दुबे का बड़ा बयान
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह