Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दोहराया संकल्प, कहा-नहीं चेते तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, तभी हम सुरक्षित रहेंगे. पेड़-पौधे नहीं होंगे तो प्राणियों पर खतरा उत्पन्न हो जाएगा. भविष्य में ऐसी स्थिति पैदा नहीं हो, इसके लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है. उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया.
By Guru Swarup Mishra | July 26, 2024 8:29 PM
Jharkhand News: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा परिसर में आयोजित 75वें राज्यव्यापी वन महोत्सव में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया. उन्होंने राज्यवासियों से कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए हम सभी कदम से कदम मिलाकर चलें. पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे. वन महोत्सव पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में एक बड़ा अभियान है. हम सभी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लें.
75 वर्षों से मनाते आ रहे हैं वन महोत्सव
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 75 वर्षों से हम वन महोत्सव मनाते आ रहे हैं. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि शुरुआत के वन महोत्सव में जो पौधे लगे होंगे, वे वर्तमान समय में किस स्थिति में होंगे. वन महोत्सव सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित करने का एक बड़ा अभियान है. ऐसे में हम सभी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लें, ताकि पर्यावरण में जो असंतुलन पैदा हो रहा है उसे नियंत्रित कर सकें.
एक वक्त था जब झारखंड में वृक्षारोपण की कोई जरूरत नहीं थी
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जल-जंगल और जमीन झारखंड की पहचान रही है. एक ऐसा भी वक्त था, जब राज्य में चारों ओर घने जंगल थे. हर तरफ हरियाली ही हरियाली थी. उस दौरान यहां वृक्षारोपण की कोई जरूरत नहीं पड़ती थी, लेकिन जैसे-जैसे विकास की ओर बढ़ते गए, जंगलों पर खतरा पैदा होता गया. उद्योग-धंधे का विस्तार, बड़े पैमाने पर खनन कार्य होने और पुल-पुलिया एवं सड़कों का जाल बिछने समेत कई अन्य कारणों से बड़े पैमाने पर पेड़ काटे गए, जहां जंगल हुआ करते थे, वहां कंक्रीट के जंगल बन गए. प्राकृतिक व्यवस्था में हस्तक्षेप का सीधा असर पर्यावरण पर पड़ा. प्रकृति का संतुलन बिगड़ने से आज हमें तरह-तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर नहीं चेते तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहना होगा. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए सभी को आगे आना होगा, तभी पर्यावरण के साथ अपने जीवन को सुरक्षित रख पाएंगे.
मौके पर ये थे मौजूद
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो, मंत्री रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी एवं मिथिलेश कुमार ठाकुर, कई विधायकगण, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पीसीसीएफ संजय श्रीवास्तव समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।