आज सीएम हेमंत सोरेन करेंगे हाई लेवल मीटिंग, राज्य के बड़े पदाधिकारियों के साथ इन 16 मुद्दों पर होगी चर्चा

CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को राज्य की विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. समीक्षा बैठक में मुख्य 16 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा होगी. इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना डाडेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत अन्य शामिल होंगे.

By Dipali Kumari | May 27, 2025 11:20 AM
an image

CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को राज्य की विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना डाडेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत अन्य शामिल होंगे. इसके अलावा सभी जिलों के उपायुक्त और अन्य कार्यालय से पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

आज की समीक्षा बैठक में राज्य में आपराधिक घटनाओं, साइबर अपराध, अवैध हथियार, अवैध घुसपैठ, महिलाओं के प्रति अपराध, एससी-एसटी के प्रति अत्याचार, भूमि विवाद, मॉब लिंचिग, विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा, न्यायालय सुरक्षा, सांप्रदायिक घटना, जातीय तनाव, एसिड अटैक, अवैध खनन, अवैध लॉटरी और अवैध शराब जैसी घटनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक को लेकर सभी तैयारियां शुरू हो गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मार्च में हुई थी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 12 मार्च को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी, जिसमें पर्व त्योहार को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गये थे. आज होने वाले समीक्षा बैठक में मुख्य 16 महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

खूंटी-सिमडेगा मेन रोड पर रोड रोलर जलकर राख, हमला या शॉर्ट सर्किट?

झारखंड में लागू होगी ‘राह-वीर’ योजना, सड़क हादसे में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये

बेंगलुरु में चमकीं झारखंड की ओडिशी डांसर, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मिला बड़ा सम्मान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version