आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसे में आदिवासी युवक की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, शव वापस लाने के दिये निर्देश

CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार निवासी आदिम जनजाति के कुशल का शव वापस लाने के लिए डीसी को निर्देश दिये हैं. कुशल मजदूरी करने ट्रेन से केरल जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी.

By Rupali Das | May 31, 2025 2:03 PM
an image

CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर के मामले में संज्ञान लिया है. सीएम ने लातेहार डीसी को उक्त मामले में जांच कर मृतक के पार्थिव शरीर को उसके घर तक पहुंचाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को हर जरूरी सरकारी योजना से जोड़ने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावा सीएम ने गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव से भी मामले में संज्ञान लेने को कहा है.

ट्रेन से गिरकर गयी थी कुशल की जान

बता दें कि झारखंड के आदिम जनजाति समुदाय के 30 वर्षीय कुशल बृजिया की आंध्र प्रदेश में ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. हादसा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्टेशन के चिराला में हुआ. कुशल अपने तीन साथियों के साथ मजदूरी करने केरल जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया. मृतक लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के दौना गांव का रहने वाला है. आर्थिक रुप से अक्षम होने के कारण कुशल का परिवार उसका शव वापस लाने में असमर्थ है. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मृतक का शव वापस लाने में परिजनों की सहायता करने का निर्देश दिया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक कुशल अपने अन्य साथियों के साथ सामान्य बोगी में सफर कर रहा था. ट्रेन के चिराला स्टेशन पर रुकने पर वह केला खरीदने प्लेटफॉर्म पर उतरा. लेकिन तभी ट्रेन चलने लगी. इस स्थिति में हड़बड़ाकर कुशल ट्रेन में जल्दी चढ़ने की कोशिश करने लगा. इसी बीच वह फिसलकर नीचे गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. कुशल के साथ सफर कर रहे उसके साथियों ने हादसे की जानकारी परिवार वालों को दी.

इसे भी पढ़ें 

देवघर में महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, बाबा मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ की विशेष पूजा-अर्चना

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे देवघर एम्स के 50 स्टूडेंट्स, प्रबंधन ने शुरु की तैयारियां

झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोती ‘बैद्यनाथ पेंटिंग’, बाबा धाम से जुड़े हैं इस अनोखी कला के तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version