ट्रेन से गिरकर गयी थी कुशल की जान
बता दें कि झारखंड के आदिम जनजाति समुदाय के 30 वर्षीय कुशल बृजिया की आंध्र प्रदेश में ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. हादसा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्टेशन के चिराला में हुआ. कुशल अपने तीन साथियों के साथ मजदूरी करने केरल जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया. मृतक लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के दौना गांव का रहने वाला है. आर्थिक रुप से अक्षम होने के कारण कुशल का परिवार उसका शव वापस लाने में असमर्थ है. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मृतक का शव वापस लाने में परिजनों की सहायता करने का निर्देश दिया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक कुशल अपने अन्य साथियों के साथ सामान्य बोगी में सफर कर रहा था. ट्रेन के चिराला स्टेशन पर रुकने पर वह केला खरीदने प्लेटफॉर्म पर उतरा. लेकिन तभी ट्रेन चलने लगी. इस स्थिति में हड़बड़ाकर कुशल ट्रेन में जल्दी चढ़ने की कोशिश करने लगा. इसी बीच वह फिसलकर नीचे गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. कुशल के साथ सफर कर रहे उसके साथियों ने हादसे की जानकारी परिवार वालों को दी.
इसे भी पढ़ें
देवघर में महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, बाबा मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ की विशेष पूजा-अर्चना
राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे देवघर एम्स के 50 स्टूडेंट्स, प्रबंधन ने शुरु की तैयारियां
झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोती ‘बैद्यनाथ पेंटिंग’, बाबा धाम से जुड़े हैं इस अनोखी कला के तार