इस बड़ी वजह से आज दिल्ली जा सकते हैं सीएम हेमंत सोरेन, कई बड़े नेताओं से होगी मुलाकात
CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली के लिये रवाना हो सकते हैं. सीएम कल 24 मई को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल नीति आयोग शासी निकाय की बैठक होगी.
By Dipali Kumari | May 23, 2025 1:26 PM
CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली के लिये रवाना हो सकते हैं. सीएम कल 24 मई को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल नीति आयोग शासी निकाय की बैठक होगी. इस बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री भी बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में नगर विकास विभाग द्वारा विकसित भारत 2047 के तहत रोडमैप पेश किया जायेगा.
हर साल होती है नीति आयोग की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल 24 मई को नीति आयोग शासी निकाय की 10वीं बैठक होगी. शासी परिषद की पहली बैठक 8 फरवरी, 2015 को हुई थी. शासी परिषद की यह बैठक हर साल होती है. पिछले साल 2024 में यह बैठक 27 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई थी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।