“जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं…” पिता शिबू सोरेन के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन का भावुक पोस्ट

Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज अंतिम संस्कार किया जायेगा. पिता शिबू सोरेन के निधन से दुखी सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा किया है. इसमें सीएम ने बाबा से जुड़ी कुछ यादें साझा की हैं, जिसे पढ़कर आपकी भी आंखें नम हो जायेगी.

By Dipali Kumari | August 5, 2025 8:17 AM
an image

Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन की खबर से पूरे झारखंड में शोक की लहर है. आज गुरु जी की अंतिम यात्रा निकलेगी. रामगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. पिता की अंतिम यात्रा से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा किया है. इसमें सीएम ने बाबा से जुड़ी कुछ यादें साझा की हैं, जिसे पढ़कर आपकी भी आंखें नम हो जायेगी.

मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया…

पिता के निधन से दुखी सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा, “मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं, मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया, झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया. मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था वे मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे.”

फूट-फूट कर रोते नजर आये सीएम

कल सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचें थे. इसकी कुछ तस्वीरें पीएम के एक्स अकाउंट से साझा की गयी थी, जिसमें पिता के निधन से दुखी सीएम हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रोते नजर आये थे. इस दौरान पीएम गले लगाकर हेमंत सोरेन को सांत्वना दे रहे थे.

इसे भी पढ़ें

Shibu Soren Funeral Live Updates: कुछ देर में विधानसभा पहुंचेगा शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

Shibu Soren Funeral: दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद कर रो रहा नेमरा, पैतृक गांव में अंतिम संस्कार आज

School Closed: शिबू सोरेन के निधन पर आज बंद रहेंगे स्कूल, झारखंड के सरकारी स्कूलों में ये परीक्षा स्थगित, ये है नयी तारीख

Rahul Gandhi: मानहानि केस में राहुल गांधी झारखंड की इस विशेष अदालत में होंगे पेश, बीजेपी नेता ने दायर किया था मुकदमा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version