राज्य की आधी आबादी नहीं जानती झारखंड के बेरोजगारों को हर साल 5 हजार देती है सरकार

CM Protsaahan Yojana : 'मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना' को शुरू हुए तीन साल से अधिक वक्त हो चुका है. लेकिन, आज भी झारखंड के अधिकतर बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लाभ से वंचित है. इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार प्रति वर्ष 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है.

By Dipali Kumari | March 31, 2025 4:05 PM
an image

CM Protsaahan Yojana : झारखंड में बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार एक बेहतरीन योजना चलाती है. श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा 25 जून 2021 को ‘मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना’ की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार प्रति वर्ष 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस योजना को शुरू हुए तीन साल से अधिक वक्त हो चुका है, लेकिन आज भी झारखंड के अधिकतर बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लाभ से वंचित हैं.

‘मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना’ के लिए आवश्यक पात्रता

  • आवेदक झारखंड का मूल निवासी और बेरोजगार होना चाहिए.
  • आवेदक झारखंड रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो.
  • आवेदक ने किसी भी सरकारी आईटीआई, पॉलिटेक्निक, राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा (एनएसक्यूएफ) से संबद्ध अन्य सरकारी व्यावसायिक संस्थानों द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा किया हो.
  • आवेदक किसी अपराध में संलिप्त न हो.
  • आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना’ के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • आवेदक का फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र

‘मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना’ के लिए कैसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
  • आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें.
  • आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटैच करें.
  • अब आवेदन पत्र को संबंधित प्रशिक्षण संस्थान या विभाग में जमा करें.
  • आवेदन पत्र जमा करते वक्त पावती रसीद जरूर मांगें.

इसे भी पढ़ें

रांची-दरभंगा हवाई सेवा और राउरकेला-जयनगर ट्रेन पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

Maiya Samman yojana : आज पूरा नहीं किया ये काम तो नहीं मिलेंगे मंईयां सम्मान के 2500 रुपए

CBI Trap: धनबाद की खुदिया कोलियरी से PF क्लर्क समेत दो 15 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version