शुरू करना चाहते है अपना व्यवसाय तो झारखंड सरकार देगी 25 लाख रुपये, आज ही करें आवेदन

CM Rojgar Srijan Yojana : राज्य के युवाओं का भविष्य संवारने के लिए एक बेहत खास योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य सरकार युवाओं को उनका नया व्यवसाय शुरू करने के लिए 25 लाख रुपये तक का ऋण देती है. युवाओं के कल्याण के लिए चलायी जा रही यह योजना 'मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना' है. यह योजना झारखंड सरकार द्वारा वर्ष 2021 में शुरू की गई थी.

By Dipali Kumari | April 25, 2025 5:33 PM
an image

CM Rojgar Srijan Yojana : झारखंड सरकार ने राज्य के युवाओं का भविष्य संवारने के लिए एक बेहत खास योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य सरकार युवाओं को उनका नया व्यवसाय शुरू करने के लिए 25 लाख रुपये तक का ऋण देती है. इस योजना की खास बात यह है कि ऋण पर 40% सब्सिडी या 5 लाख रुपये सरकार की तरफ से प्रदान किये जाते हैं. युवाओं के कल्याण के लिए चलायी जा रही यह योजना ‘मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना’ है. यह योजना झारखंड सरकार द्वारा वर्ष 2021 में शुरू की गई थी.

योजना के तहत मिलने वाले लाभ

  • नया व्यवसाय शुरू करने के लिए 25 लाख रुपये तक का ऋण
  • 40% सब्सिडी या 5 लाख रुपये का अनुदान
  • 50 हजार तक के ऋण के लिए किसी ग्रांटर की आवश्यकता नहीं
  • वाहन, प्लांट और मशीन से सम्बंधित ऋण में किसी ग्रांटर की आवश्यकता नहीं
  • ऋण राशि के बराबर चल /अचल संपति भी गारंटी के रूप में मान्य

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

आवश्यक पात्रता

  • झारखंड का मूल निवासी होना आवश्यक
  • आयु सीमा 18 से 50 होनी चाहिए
  • परिवार की वार्षिक आय 5 लाख से अधिक ना हो
  • आवेदक सरकारी कर्मचारी ना हो

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • जातिप्रमाण पत्र
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण

आवेदन प्रक्रिया

झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया है. आवेदन फॉर्म लेने के लिए आप इनमें से किसी एक विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.

  • जिला कल्याण पदाधिकारी
  • झारखण्ड राज्य पिछड़ा वर्ग एवं विकास निगम (शाखा कार्यालय)
  • झारखण्ड राज्य आदिवासी सहकारी विकास निगम (शाखा कार्यालय)
  • झारखण्ड राज्य अनुसूचित जाती सहकारिता विकास निगम (शाखा कार्यालय)
  • झारखण्ड राज्य अल्पसंख्य वित्त एवं विकास निगम

आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर फॉर्म को आवश्यक दस्तावेज के साथ कार्यालय में जमा कर दें. यहां से आपके फॉर्म का सत्यापन होने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें

काली पट्टी बांधकर मंत्री इरफान अंसारी ने अदा की जुम्मे की नमाज, आतंकी हमले के खिलाफ जताया विरोध

Kal Ka Mausam: झारखंड में प्रचंड गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, अगले 6 दिन झमाझम बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात का अलर्ट

Maiya Samman Yojana : कई महिलाओं को वापस लौटाने होंगे योजना के पैसे, पात्रता की शर्तों का हुआ उल्लंघन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version