इस योजना के जरिये 30 लाख से अधिक किसान परिवारों को झारखंड सरकार देगी आर्थिक मदद, पढ़ें डिटेल्स

CM Sukhar Rahat Yojna 2025 : मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत किसानों की फसल खराब होने पर उन्हें राज्य सरकार द्वारा ₹3,500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

By Dipali Kumari | March 5, 2025 12:11 PM
an image

CM Sukhar Rahat Yojna 2025, रांची: झारखंड में एक बड़ी जनसंख्या अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है. इसलिए किसानों के लिए राज्य सरकार कृषि संबंधी कई योजनाएं चलाती है. इनमें से एक मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना है. इस योजना के तहत किसानों की फसल खराब होने पर उन्हें राज्य सरकार द्वारा 3,500 रुपये प्रति हेक्टेयर की आर्थिक सहायता प्रदान दी जाती है. साल 2025 में इस योजना के तहत 30 लाख से अधिक किसान परिवारों को यह राशि दी जानी है.

वर्तमान वर्ष में 226 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित

वर्तमान वर्ष 2025 में सरकार ने 22 जिलों के कुल 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों को मानें तो 30 लाख से अधिक किसान परिवार सूखे की चपेट में हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ देकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. बीते वर्ष 2024 में कम बारिश होने के कारण 17 जिलों के कुल 158 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था. जिससे लगभग 14 लाख किसान परिवार प्रभावित हुए थे. वहीं, वर्ष 2023 में 22 जिलों के कुल 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

किन वजहों से यह योजना शुरू की गयी

अनियमित बारिश के कारण फसल खराब होने पर किसानों के सामने कई बड़ी चुनौतियां खड़ी हो जाती हैं. कई बार ऐसी परिस्थितियों में किसान कर्ज के तले दब जाते हैं और आत्महत्या जैसा गलत कदम भी उठा लेते हैं. किसानों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की शुरुआत की.

आवश्यक पात्रता

  • आवेदक किसान को झारखंड का मूल निवासी होना आवश्यक है
  • वैसे किसान जो अन्य बीमा योजना का लाभ ना ले रहें हो
  • किसानों की 33 फीसदी से अधिक फसल नष्ट हुई हो

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • किसान आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • खेत का खाता नंबर
  • खसरा नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

कैसे करें आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए प्रभावित किसानों को अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक होता है. ऐसे में ये किसान अपने किसी नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :

Jharkhand News: झारखंड के इस जंगल में लगी भीषण आग, जल्द नहीं पाया गया काबू तो मचेगी तबाही

होली के नहीं मिल रहा है टिकट तो टेंशन न लें, झारखंड से बिहार, यूपी और बंगाल के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की सौगात पर सरकारी नौकरीवाली भी डाल रही थीं डाका, 42 हजार से अधिक निकलीं फर्जी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version