Ranchi News : जल्द आयेगा सीएमपीडीआइ का आइपीओ

कोल इंडिया की कंपनी सीएमपीडीआइ का आइपीओ जल्द आयेगा. सीएमपीडीआइ ने आइपीओ के लिए अपना पेपर सेबी के पास दाखिल कर दिया है.

By PRADEEP JAISWAL | May 27, 2025 8:01 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). कोल इंडिया की कंपनी सीएमपीडीआइ का आइपीओ जल्द आयेगा. सीएमपीडीआइ ने आइपीओ के लिए अपना पेपर सेबी के पास दाखिल कर दिया है. ड्रॉफ्ट प्रॉस्पेक्ट के मुताबिक कोल इंडिया 7.14 करोड़ शेयरों को बेचने की योजना बना रही है.

बीसीसीएल सीएमडी के लिए इंटरव्यू 12 को

रांची. धनबाद स्थित बीसीसीएल के सीएमडी के लिए इंटरव्यू 12 जून को होगा. वर्तमान सीएमडी समीरन दत्ता जल्द रिटायर होने वाले हैं. इसके लिए कोल इंडिया के इडी आशुतोष द्विवेदी, इसीएल के निदेशक वित्त मो अंजर आलम, एनसीएल के डीएफ रजनीश नारायण, एसइसीएल के डीएफ डी सुनील कुमार, डब्ल्यूसीएल के डीपी डॉ हेमंत एस पांडे, बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी मनोज कुमार अग्रवाल, एसइसीएल के डीटी एनएफ जयकुमार, सीसीएल के जीएम कल्याण प्रसाद ने भी आवेदन किया है. कोल इंडिया के अतिरिक्त दूसरी कंपनियों से हिन्दुस्तान आर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड के योगेंद्र प्रसाद शुक्ला, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड के डीएफ दिबेंदु दास, इंडियन रेलवे स्टोरर्स सर्विस के सीजीएम नवीन कुमार सिंह और इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस के राकेश कुमार रौशन भी इंटरव्यू में शामिल होंगे.

सीसीएल में अनुशासनात्मक जांच पर प्रशिक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version