,रांची. रांची रेल मंडल से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों के कोच संयोजन में वृद्धि की गयी है. ट्रेन संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस ट्रेन में तीन जुलाई से और ट्रेन संख्या 18639 आरा-रांची ट्रेन में चार जुलाई से द्वितीय श्रेणी स्लीपर के पांच की जगह छह कोच लगे रहेंगे. ट्रेन संख्या 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन में एक जुलाई से तथा ट्रेन संख्या 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में दो जुलाई से द्वितीय श्रेणी स्लीपर के नौ कोच के स्थान पर 10 कोच लगे रहेंगे. ट्रेन संख्या 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन में एक जुलाई से तथा ट्रेन संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में दो जुलाई से द्वितीय श्रेणी स्लीपर के छह कोच के स्थान पर सात कोच लगे रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें