कोल इंडिया मैराथन : कोल इंडिया की तरफ से कोल इंडिया मैराथन का आयोजन रविवार सुबह रांची में किया गया. कोल इंडिया के तत्वावधान में सीसीएल कोल इंडिया मैराथन का आयोजन रविवार की सुबह 4.30 बजे से मोरहाबादी में किया गया. इसमें पूरे देश भर से पांच हजार से अधिक धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस मैराथन में कुल 42 लोगों को पुरस्कृत किया गया. तीन केटेगरी में हुए इस प्रतियोगिता में हरेक केटेगरी से 7-7 लोगों को विजयी घोषित किया गया है. महिला और पुरुष वर्ग में फूल मैराथन, हाफ मैराथन और 10 किमी मैराथन में सात-सात ऐसे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सबसे पहले यह रेस पूरी की.
संबंधित खबर
और खबरें