लिफ्टरों व एसोसिएशन ने एक घंटा कोयला ढुलाई रोकी

पिपरवार रोड सेल से जुड़े लिफ्टरों व ट्रक ओनर एसोसिएशन ने शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे डंपरों का परिचालन रोक दिया.

By JITENDRA RANA | April 26, 2025 4:52 PM
an image

प्रतिनिधि, पिपरवार.

पिपरवार रोड सेल से जुड़े लिफ्टरों व ट्रक ओनर एसोसिएशन ने शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे डंपरों का परिचालन रोक दिया. जिससे खदान से कोयला लेकर आनेवाले डंपरों की 16 नंबर वे-ब्रिज के पास लंबी कतार लग गयी. लिफ्टर व ट्रक ओनरों की शिकायत थी कि एक तो कोयले के आवंटन में वृद्धि नहीं की जा रही है, वहीं, दूसरी ओर माइनर्स को 100 एमएम कोयला नहीं दिया जा रहा है. इससे कई लिफ्टरों की वैलिडिटी एक-दो दिनों में खत्म होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. लिफ्टरों ने बताया कि प्रबंधन की उदासीनता की वजह से 56 हजार टन बिडिंग में मुश्किल से 11 हजार टन कोयले का उठाव हो पाया है. इसके बाद प्रबंधन उन्हें कोयला उपलब्ध नहीं करा रहा है. जिससे कई डीओ होल्डरों के समक्ष पेनाल्टी लगने का खतरा उत्पन्न हो गया है. जबकि इसी कोयले को प्रबंधन रेल मोड के लिए राजधर साइडिंग भेज रहा है. सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्टिंग मैनेजर राजेंद्र कश्यप 16 नंबर वे-ब्रीज पहुंचे. यहां उन्होंने लिफ्टर व ट्रक ओनरों से बात की. उन्हाेंने लिफ्टरों को बताया कि आठ दिनों के बाद कार्तिक माइनिंग पैच से कोयला उपलब्ध होने लगेगा. वैसे डीओ होल्डर जिनका एक-दो दिनों में कोयला लैप्स होनेवाला है, उनका नाम लेकर जीएम के साथ वार्ता करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद दोपहर 12 बजे कोयला ढुलाई पुन: शुरू हो सकी.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version