क्यों गिरफ्तार हुए इजहार अंसारी
ईडी ने 70 करोड़ रुपये के कोल लिंकेज की हेराफेरी के आरोप में इजहार अंसारी को गिरफ्तार किया है. 16 जनवरी की सुबह ईडी ने उनके हजारीबाग और रामगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने सुबह करीब 7:00 बजे हजारीबाग स्थित इजहार के आवास और रामगढ़ स्थित फैक्टरी पर छापा मारा था. उसके बाद उसे हिरासत में ले लिया. इससे पहले ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था. समन भेजे जाने के बाद भी वे हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की. गिरफ्तार करने के बाद ईडी की टीम इजहार को रांची ले आयी. यहां पूछताछ के बाद रात आठ बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पूजा सिंघल से इजहार अंसारी का कनेक्शन
इजहार अंसारी हजारीबाग के बड़े कोयला कारोबारी हैं और झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के करीबी माने जाते हैं. फिलहाल, पूजा सिंघल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं. जानकारी के अनुसार, ईडी ने मनरेगा घोटाले को लेकर की गयी छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार का मोबाइल फोन जब्त किया था. इस मोबाइल फोन से मिले ब्योरे के आधार पर ईडी ने इजहार अंसारी के घर पर पहली बार मार्च 2023 में छापा मारा था. उस दौरान उसके घर से 3.85 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये थे. दरअसल, सुमन के मोबाइल फोन में इजहार के साथ किये गये लेन-देन का ब्योरा भी दर्ज था. ईडी ने जांच में पाया कि इजहार ने लिंकेज में मिले कोयले के लिए कमीशन के रकम की गणना करने के बाद सीए सुमन को मोबाइल फोन पर भुगतान की जानकारी दी थी.
Also Read: झारखंड में फिर ईडी की छापेमारी, कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर दूसरी बार रेड
Also Read: झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन को बार-बार ईडी का समन भेजे जाने का विरोध, साहिबगंज में चक्का जाम, जमकर नारेबाजी