कॉलेज का स्थापना दिवस मना

काशीबाई गणपत काॅलेज चकमे, ठाकुरगांव का स्थापना दिवस धूमधाम से शनिवार को मनाया गया.

By KALICHARAN SAHU | May 3, 2025 8:56 PM
feature

बुढ़मू.

काशीबाई गणपत काॅलेज चकमे, ठाकुरगांव का स्थापना दिवस धूमधाम से शनिवार को मनाया गया. शुभारंभ विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेश बैठा व फाॅर्मेसी काउंसिल झारखंड के रजिस्ट्रार सह सचिव प्रशांत कुमार पांडेय, डीएसपी रामनारायण चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. विधायक ने कहा कि काशीबाई गणपत काॅलेज ने ग्रामीण क्षेत्र में नर्सिंग काॅलेज खोलकर क्षेत्र के युवाओं के लिए बेहतर अवसर प्रदान किया है. आप पूरी निष्ठा से पढ़ाई करें, सफल जरूर होंगे. फाॅर्मेसी काउंसिल झारखंड के रजिस्ट्रार सह सचिव प्रशांत कुमार पांडेय ने कहा कि संस्थान के प्रोफेसर जो भी पढ़ाई करायें, वे बच्चों के दिल में उतर जाये. अनुराग चौहान ने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति समाज के चहुंमुखी विकास में योगदान देता है और हमारा प्रण है कि काॅलेज आसपास के सभी युवाओं को शिक्षित करने का कार्य करेगा. प्रिंसिपल प्रियंका पाठक ने कहा कि काॅलेज का उद्देश्य निम्न आय वर्ग से आनेवाले बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर सकें. समारोह को विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, जिप सदस्य मनोज वाजपेयी, जिप सदस्य रामजीत गंझू, उपप्रमुख हरदेव साहू, भाजपा नेता अशोक साहू ने भी संबोधित किया. छात्र-छात्राओं ने कर्तव्य परायण रहकर नि:स्वार्थ भाव से काम करने का संकल्प लिया. छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. साथ ही पोस्टर बनाओ, रंगोली, टग ऑफ वाॅर, म्यूजिकल चेयर और चम्मच दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रबंधक निर्देशक रवींद्र महतो, प्रियंका पाठक, अभिषेक कुमार, रंजना कांत वर्मा, सिकंदर यादव, कलावती कुजूर आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version