ranchi news : ट्राइफेड ने लघु वनोपज के एमएसपी तय करने के लिए किया कमेटी का गठन

ट्राइबल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ट्राइफेड) ने लघु वनोपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण के लिए माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस प्राइसिंग सेल (एमएफपीपीसी) का गठन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2025 1:00 AM
an image

रांची. ट्राइबल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ट्राइफेड) ने लघु वनोपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण के लिए माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस प्राइसिंग सेल (एमएफपीपीसी) का गठन किया है. इसकी जानकारी राज्य के सिद्धकोफेड सचिव राकेश कुमार सिंह को दी गयी है. राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की द्वारा लघु वनोपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का आग्रह 19 जुलाई को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम से किया गया था. पत्र में उन्होंने लिखा था कि साल 2020 से लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण नहीं होने से वनोपज पर आश्रित जनजातीय समुदाय को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है.

कुछ टास्क भी निर्धारित किये गये हैं

ट्राइफेड द्वारा लघु वनोपज मूल्य निर्धारण सेल को कुछ टास्क भी निर्धारित किये गये हैं. इनमें उल्लेख किया गया है कि 28 राज्यों में वनोपज के संग्रहण, साफ-सफाई, प्राथमिक प्रसंस्करण, पैकेजिंग और परिवहन की लागत मूल्य का आकलन किया जायेगा. संग्रहण में लगने वाले लागत की समीक्षा की जायेगी. वही मूल्य निर्धारण सेल अलग-अलग राज्यों की नोडल एजेंसी से समन्वय स्थापित कर उनका इनपुट प्राप्त करेगी. इसके बाद ट्राइफेड को भेजे गये अनुशंसा के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण होगा. मूल्य निर्धारण सेल लघु वनोपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य की अनुशंसा जनजातीय कार्य मंत्रालय को भेजेगा. यह सेल इस क्रम में लघु वनोपज के व्यापारियों, गैर सरकारी संस्थाओं, आदिवासी कल्याण से जुड़े लोगों,खासकर आदिवासी नेताओं से इस संदर्भ में विचार-विमर्श करेगा.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version