रांची. झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. जिसमें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) का नाम नहीं बदलने की मांग की गयी है. साथ ही झारखंड राज्य में प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक बांग्ला भाषा की शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए बांग्ला माध्यम की पाठ्य पुस्तकों की छपाई और शीघ्र वितरण करने की भी मांग की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें