धुआं उठता देख घबराए लोग
घटना के बारे में एक यात्री ने फोन पर बताया कि दिल्ली-रांची गरीब रथ (ट्रेन संख्या 12878) दिल्ली से अपने निर्धारित समय शाम 4:10 बजे रवाना हुई. ट्रेन जब गाजियाबाद-खुर्दा के बीच शाम 5:30 बजे पहुंची, तो यात्रियों ने बोगी संख्या जी-5 में धुआं उठते देखा. इससे पैसेंजर घबरा गये, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने इसकी जानकारी बोगी में मौजूद टीटी को दी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
टीटी ने गार्ड और लोको पायलट को दी जानकारी
वहीं, टीटी ने मामले की जानकारी गार्ड और लोको पायलट को दी. इसके बाद ट्रेन की गति धीमी हुई. लेकिन यात्रियों में अनहोनी होने का डर इतना बढ़ गया कि लोग अपने-अपने सामान के साथ ट्रेन पूरी तरह रुकने से पहले ही कूदने लगे. इस दौरान गिरने की वजह से कई लोग चोटिल भी हुए. गनीमत रही कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
यात्रियों को खराबी के बारे में नहीं दी सूचना
ट्रेन के रुकने पर रेलकर्मियों ने जांच की, लेकिन खराबी के बारे में यात्रियों को कोई जानकारी नहीं दी गयी. इस दौरान यात्री डर की वजह से पटरी के आसपास ही खड़े रहे. करीब 35 मिनट बाद यात्रियों को फिर से उसी बोगी में बैठने के लिए कहा गया. साथ ही यह भी बताया गया कि गड़बड़ी दुरुस्त कर दी गयी है. इसे लेकर सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें झारखंड में 10 बच्चों की मां को पति ने टांगी से वार कर किया जख्मी, हालत गंभीर, 20 दिन पहले दिया था बेटे को जन्म
यह भी पढ़ें Hazaribagh News: श्रम अधीक्षक ने यात्री वाहन और ट्रांसपोर्ट संचालकों के साथ की बैठक, दिये अहम निर्देश
यह भी पढ़ें Bharat Bandh: झारखंड में भी दिखेगा भारत बंद का असर, बैंक से कोयला खदान तक कामगार होंगे हड़ताल में शामिल