रांची. झारखंड की जेलों में अनुकंपा पर नियुक्त लिपिक और दैनिक कर्मी से कंप्यूटर ऑपरेटर बने कर्मियों को सहायक कारापाल की जिम्मेवारी दे दी गयी है. झारखंड की 20 जेलों में निम्न वर्गीय लिपिक को और तीन जेलों में कंप्यूटर ऑपरेटर को सहायक कारापाल का प्रभार मिला हुआ है. झारखंड की जेलों में जो भी लिपिक हैं, वह अनुकंपा समिति की अनुशंसा पर निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर बहाल हुए हैं. ऐसे में लिपिक संवर्ग को सहायक कारापाल संवर्ग में प्रोन्नत कर बिना वर्दीधारी को सीधे वरीय वर्दीधारी (सहायक कारापाल) बना दिया गया. वहीं, मुख्य उच्च कक्षपाल और उच्च वर्गीय लिपिक की संयुक्त वरीयता सूची होने पर भी एक भी कक्षपाल संवर्ग को सहायक कारापाल के पद पर पदोन्नति नहीं दी गयी है. इस मामले में झारखंड जेल एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप तिर्की ने मुख्यमंत्री सचिवालय, गृह सचिव, जेल आइजी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है. राज्य की 23 जेलों में कारापाल के पद रिक्त हैं.
संबंधित खबर
और खबरें