रांची. सीबीएसइ ने स्कूलों को एक कक्षा में अधिकतम 45 छात्रों तक दाखिला देने की सशर्त अनुमति दी है. इसको लेकर सीबीएसइ ने सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सामान्य स्थिति में एक सेक्शन में 40 छात्रों की सीमा तय है, लेकिन विशेष परिस्थिति में यह संख्या कक्षा एक से 12वीं तक 45 तक बढ़ायी जा सकती है. हालांकि, सीबीएसइ की ओर से यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी स्थिति में 45 से अधिक छात्रों को अनुमति नहीं दी जायेगी. यह फैसला उन मामलों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जहां बच्चों को बीच सत्र में स्थानांतरण होना पड़ता है. इसके अलावा एसेंशियल रिपीट, गंभीर चिकित्सकीय कारणों, होस्टल से स्थानांतरण और शैक्षणिक प्रदर्शन सुधार के लिए भी यह छूट लागू की जा सकती है. सीबीएसइ ने कहा कि इस तरह के सभी दाखिलों का रिकार्ड स्कूलों को दाखिला व निकासी रजिस्टर में रखना होगा. जरूरत के अनुसार सीबीएसइ पोर्टल पर दर्ज करना होगा. बोर्ड ने यह भी शर्त रखी है कि 45 छात्रों तक की अनुमति तभी दी जायेगी, जब संबंधित कक्षा का क्षेत्रफल 500 वर्ग फुट से कम न हो और प्रत्येक छात्र के लिए एक वर्ग मीटर का स्थान सुनिश्चित हो. सर्कुलर में कहा गया है कि इससे कक्षा में पढ़ाई की गुणवत्ता और सीखने का माहौल बेहतर बना रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें