पिपरवार. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी टंडवा अंचल कमेटी का 19वां सम्मेलन रविवार को यूसीडब्लयूयू क्षेत्रीय कार्यालय बचरा में हुई. अध्यक्षता रहमतुल्ला व रामनाथ महतो की मंडली ने संयुक्त रूप से की. सम्मेलन का शुभारंभ भाकपा के हजारीबाग जिला मंत्री अनिरुद्ध ने किया. अंचल मंत्री रामकिशोर यादव ने पिछले तीन वर्षों का कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया. पांच सदस्यों ने इस पर चर्चा कर रिपोर्ट को पास किया. सर्वसम्मति से सदस्य संख्या बढ़ाने, प्रखंड स्तर पर किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने, टंडवा सिमरिया मार्ग पर बेलगाम ट्रांसपोर्टिंग पर रोक के लिए आंदोलन करने आदि का निर्णय लिया गया. सम्मेलन को पार्टी के जिला परिषद सदस्य अरविंद शर्मा, दशरथ ठाकुर व चिंतामणि साव ने संबोधित किया. मौके पर बनवारी साव, सेवक गंझू, राजकुमार, भरत नोनिया, मनोज राम, ठेस लाल राम, सफीक मियां, राकुमार साव, राज मुनि देवी, पुसनी देवी, बंटी मोदी, महेश्वर गंझू, समसुद्दीन, सीटू भुइयां, महेश्वर गंझू, तालेश्वर साव, रामकुमार साव, शिव शंकर साव, सिकेंदर साव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें