सीएनआइ चर्च तपकारा में दृढ़ीकरण संस्कार

सीएनआ चर्च संत अंद्रियस उपासना घर तपकारा पेरिश में गुरुवार को पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न हुआ

By SATISH SHARMA | May 29, 2025 8:49 PM
an image

प्रतिनिधि, तोरपा.

छोटानागपुर डायसिस अंतर्गत उत्तर भारत की कलीसिया (सीएनआ चर्च), संत अंद्रियस उपासना घर तपकारा पेरिश में गुरुवार को पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न हुआ. बिशप स्वामी बीबी बास्के के ने आराधना अनुष्ठान तथा पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न कराया. दृढ़ीकरण में शामिल ताम्बा रनिया व स्थानीय पेरिश तपकारा के कुल 80 मसीही भाई-बहनों ने पहली बार प्रभु भोज ग्रहण किया. पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार में पेरिश पुरोहित रेव्ह मनु महेश हांसदा, सीएनआइ डायसिस रांची केंद्र के भूतपूर्व डायसिस सचिव निर्मल समद, धर्म जिला कामडारा के जिलाध्यक्ष रेव्ह अशोक मानकी तथा तपकारा पेरिश केंद्र के प्रचारक जोन तोपनो व विभिन्न मंडियों के प्रचारक ने सामूहिक रूप से बिशप का सहयोग किया. छोटानागपुर डायसिस के बिशप स्वामी बीबी बास्के ने दृढ़ीकरण संस्कार प्राप्त किये मसीही भाई-बहनों को शुभकामनाएं दी. कहा कि जो वचन पर मन लगाता, वह कल्याण पाता है, और जो यहोवा पर भरोसा रखता, वह धन्य होता है. उन्होंने दस आज्ञा की गहन जानकारी के द्वारा आत्मिक उन्नति के लिए मसीही समुदाय को प्रेरित किया. पेरिश पुरोहित रेव्ह मनु महेश हांसदा ने कहा कि जीवंत ईश्वर सदा सर्वदा धन्य है. उसका राज्य धन्य है, वह दंड देता और दया करते हुए अधोलोक में उतारता और फिर महागर्त से निकालता है. उसके हाथ से कोई नहीं बचता.

विधायक ने दी बधाई :

दृढ़िकरण संस्कार में उपस्थित लोग :

पवित्रात्मा दृढ़ीकरण संस्कार कार्यक्रम में तपकारा पेरिश के सचिव शिरीन गुड़िया, पेरिश कोषाध्यक्ष सेनेम आश्रिता तोपनो, आशीष गुड़िया, प्रमुख रोहित सुरीन, अनीता हेमरोम, जीरेंन तोपना, मसीही सेवा महिला समिति अध्यक्ष आजादी हेमरोम, कोषाध्यक्ष शशिबाला गुड़िया, जोसेफ गुड़िया, इमानुएल गुड़िया, मंडली स्तरीय मसीही विश्वासी शामिल थे. कार्यक्रम में तपकारा पेरिश के तपकारा, बरदा, ईटाम, जराकेल, खिजुरटोली, जिलिंगबुरू, लतौली, पाटपुर, तोरपा, रनिया, ताम्बा व जयपुर मंडली के मसीही विश्वासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version