कांग्रेस कमेटी शिक्षा विभाग ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

खूंटी जिले के कॉलम में मुंडारी भाषा को शामिल नहीं किये जाने के विरोध में खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी शिक्षा विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त आर रॉनिटा को ज्ञापन सौंपा

By CHANDAN KUMAR | June 11, 2025 6:44 PM
feature

खूंटी.

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली 2025 में खूंटी जिले के कॉलम में मुंडारी भाषा को शामिल नहीं किये जाने के विरोध में खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी शिक्षा विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त आर रॉनिटा को ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष बसंत सुरीन ने कहा कि खूंटी जिला में मुंडाओं की बड़ी आबादी है. उनकी भाषा मुंडारी है. मुंडा भाषा झारखंड की जनजातीय भाषा संथाल, कुड़ुख के बाद तीसरी सबसे बड़ी संख्या में बोली जानेवाली जनजातीय भाषा है. इसके बाद भी मुंडा बहुल जिला खूंटी में मुंडारी भाषा को शामिल नहीं किया गया है. प्रतिनिधिमंडल ने जनजातीय भाषा के कॉलम में मुंडा भाषा को शामिल करने की मांग की. समिति ने ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सांसद, विधायक, शिक्षा सचिव, डीइओ, डीएसइ को दिया है. मौके पर जीतेन सोय, आरिफ टोपनो, नइमुद्दीन खान, धर्मदास मुंडू, विक्रम नाग, पांडेया मुंडा, विक्रम सिंह, नेल्सन हेरेंज आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version