कांग्रेस-झामुमो के नेता खा रहे राज्य की संपदा : हिमंता

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कोई संदेह नहीं है कि 400 से ज्यादा सीटों के साथ नरेंद्र मोदी पुन: भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. राहुल बाबा सपना देख रहे हैं कि एनडीए को 400 सीटें नहीं मिलें. पर असली खेला तो 400 सीटें पार होने से ही शुरू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 12:43 AM
an image

प्रभात खबर टोली (रांची).

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कोई संदेह नहीं है कि 400 से ज्यादा सीटों के साथ नरेंद्र मोदी पुन: भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. राहुल बाबा सपना देख रहे हैं कि एनडीए को 400 सीटें नहीं मिलें. पर असली खेला तो 400 सीटें पार होने से ही शुरू होगा. 300 पार में ही राम मंदिर निर्माण और कश्मीर से धारा-370 हटाने सहित कई महत्वपूर्ण कार्य हुए. अगर 400 पार हुआ, तो कृष्ण जन्मभूमि, ज्ञानवापी में मंदिर और पाक अधिकृत कश्मीर का विलय जैसे काम भी होंगे. श्री सरमा बुधवार को हजारीबाग के प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में रजरप्पा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. कोडरमा के देवरी में अन्नपूर्णा देवी और धनबाद के चिरकुंडा में ढुलू महतो के पक्ष में भी मुख्यमंत्री ने सभा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे धनी प्रदेश होने के बावजूद झारखंड की गिनती नंबर-1 भ्रष्ट प्रदेश के रूप में की जा रही है. कांग्रेस व झामुमो के नेता यहां की संपदा खा रहे हैं. मंत्री के घरेलू सहायक के घर से करोड़ों रुपये निकल रहे हैं. सांसद के यहां 350 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. श्री सरमा ने कहा : असम में घुसपैठ कर जमीन पर कब्जा कर लिया गया. अब झारखंड में भी घुसपैठ हो गयी है. ये लोग यहां की डेमोग्राफी चेंज कर देंगे. धर्म के आधार पर किसी भी हाल में आरक्षण नहीं मिलेगा. लेकिन आंध्र प्रदेश, तेलंगना व कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जा रहा है. नरेंद्र मोदी एसटी, एससी व ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं करेंगे. 10 साल के शासनकाल में उन्होंने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया. हमारे देश में समान नागरिक संहिता के लिए कानून हो. चुनावी सभा में प्रत्याशी मनीष जायसवाल, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश व रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version