रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को मणिपुर से शुरू हुई. इसमें प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय शामिल हुए. न्याय यात्रा में कांग्रेस के 150 से ज्यादा नेता श्री गांधी के साथ एक विशेष विमान से मणिुपर की राजधानी इंफाल पहुंचे थे. इस यात्रा के पहले दिन पार्टी ने देश के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दल के नेता को विशेष तौर पर बुलाया था. पार्टी नेताओं ने बताया कि श्री गांधी न्याय यात्रा के क्रम में 3-4 फरवरी को झारखंड प्रवेश कर सकते हैं. वह झारखंड में 804 किमी की यात्रा करेंगे. वह 13 जिलों में न्याय यात्रा करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें