रांची. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि झारखंड में संगठन की मजबूती को लेकर तीन माह से संगठन सृजन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रदेश या जिला स्तर से जो भी जिम्मेवारी मिलती है, उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे. कांग्रेस हर वर्ग और तबके की लड़ाई लड़ रही है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इनकी आवाज सड़क से सदन तक उठा रहे हैं. शनिवार को पुराना विधानसभा सभागार में रांची जिला कांग्रेस कमेटी और खूंटी जिला को लेकर आयोजित संगठन सृजन कार्यक्रम में नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम पंचायत कमेटियों को ज्यादा सशक्त और मजबूत बनाना है. उन्होंने भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने का आरोप लगाया. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि संगठन में उन्हें ही जगह दी जाये जो काम करना चाहते हैं. यदि कोई ब्लॉक या मंडल अध्यक्ष सक्रिय नहीं है तो उनके स्थान पर दूसरे व्यक्ति को मौका मिलना चाहिए. कांग्रेस विचारधारा को हर गांव व पंचायत तक पहुंचाना होगा. ग्राम सभा स्तर पर जाकर सरना धर्म कोड की मांग रखनी होगी और पेसा कानून के बारे में जागरूकता फैलानी होगी. विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने कार्यकर्ताओं से जिम्मेदारीपूर्वक काम करने और अपने अधिकारों को लेकर निर्भय रहने की अपील की. रांची व खूंटी जिला प्रभारी एवं विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे सहयोग देने को तत्पर हैं. कार्यक्रम को कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भी संबोधित किया. संचालन रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने किया, जबकि खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर सतीश पाॅल मुंजनी, रमा खलखो, सुंदरी तिर्की, राजीव रंजन, सुरेश कुमार सिंह, जगदीश चंद्र महतो, वेद प्रकाश मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह, शहीद अहमद, अर्चना मिश्रा, मेरी तिर्की, रीता चौधरी, रश्मि पिंगुआ, बेलस तिर्की समेत कई नेता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें