VIDEO: धीरज साहू के पास कहां से आए इतने पैसे? झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा ने पूछा

भाजपा नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार और युवाओं के साथ वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया है. महिला सुरक्षा का सवाल भी मुख्य विपक्षी दल के विधायकों ने उठाया है. जानें पहले दिन और क्या-क्या बातें भाजपा ने कहीं.

By Mithilesh Jha | December 15, 2023 12:23 PM
feature

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ही धीरज साहू के ठिकानों से मिली अकूत संपत्ति का मामला गरमा गया है. विधासनभा के मुख्य गेट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने प्रदर्शन किया. भाजपा विधायकों ने कहा कि जनता जानना चाहती है कि ये पैसे कहां से आए. कहा कि लोग कह रहे हैं कि धीरज साहू खानदानी बिजनेसमैन हैं. क्या कोई खानदानी बिजनेसमैन इतना पैसा अपने घर में रखता है? भाजपा नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार और युवाओं के साथ वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया है. महिला सुरक्षा का सवाल भी मुख्य विपक्षी दल के विधायकों ने उठाया है. जानें पहले दिन और क्या-क्या बातें भाजपा ने कहीं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version