कांग्रेस हिंदुत्व के प्रति नफरत फैला रही है : डॉ मोहन

चतरा के हंटरगंज में भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव. इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ मोहन ने कहा कि कांग्रेस देश में हिंदुत्व के प्रति नफरत फैलाने का प्रयास कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 8:14 AM
an image

चतरा के हंटरगंज में भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव. इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ मोहन ने कहा कि कांग्रेस देश में हिंदुत्व के प्रति नफरत फैलाने का प्रयास कर रही हैं. जिसे देश की जनता मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं. उन्होंने कहा कि आज देश का बच्चा-बच्चा रामभक्ति में लीन हैं. सभी जानते हैं कि राम का जन्म कहां हुआ था और राम जन्मभूमि कहां हैं. डॉ मोहन ने लोगों से देश के बच्चों के भविष्य के लिए कमल को खिलाने की अपील की. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की. श्री यादव ने कहा कि देश के लोग अपना व अपने बच्चों का भविष्य नरेंद्र मोदी के हाथों में बेहतर होता देख रहे हैं. पूर्व की सरकार में देश में आतंकी घटनाएं होती थी. आतंकवादी भारत में आकर घटना का अंजाम देते थे. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह यह कहकर निकल जाते थे कि पाकिस्तान मान ही नहीं रहा हैं. उन्होंने कहा कि जबसे 56 इंच सीनावाले व्यक्ति नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से आतंकवादी घटनाएं रुक गयी है. आतंकवादियों को घर में घुस कर मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा हैं. यह सब पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया हैं. 70 वर्षो से कोर्ट में लटका राम मंदिर का मामला पांच वर्षो में सुलझा कर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कर राष्ट्र को समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि मोदी जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं. कोविड के समय टीका लगाकर सैकड़ों लोगों की जान बचायी, लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी टीका को मोदी का टीका बताते रहे. उन्होंने कहा कि आम लोगों की मांग पर ही इस बार भाजपा द्वारा स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है. मौके पर लगभग 100 लोगों ने भाजपा का दामन थामा. प्रतिपक्ष नेता अमर कुमार बाउरी ने पार्टी प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से विजय बनाने की अपील की. पार्टी प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने कहा कि जनता मौका दें, क्षेत्र का विकास करूंगा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version