Political News : पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया.

By PRADEEP JAISWAL | April 24, 2025 8:42 PM
feature

रांची (वरीय संवाददाता). पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. इसके पूर्व कांग्रेस भवन में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर श्री कमलेश ने कहा कि अब शांति की गुंजाइश नहीं रही. देश आतंकवाद के जहरीले तीरों से लगातार छलनी हो रहा है. पहलगाम की घटना ने देशवासियों को झकझोर दिया है. हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद पर प्रहार किया है. आतंकवादियों पर प्रहार के कारण हमारा नेतृत्व शहीद हुआ. केंद्र सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. केंद्र सरकार कूटनीति के साथ-साथ भावी रणनीति पर कार्य करे. देश के आम नागरिकों की रक्षा के लिए आतंकवाद पर प्रहार में कांग्रेस साथ खड़ी रहेगी. यह देश पर हमला है. भाजपा इसे राजनीति का मुद्दा ना बनाये. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि आतंकवाद के सबसे विकृत चेहरे के रूप में पहलगाम की घटना सामने आयी है. देश की जनता कठोर कार्रवाई चाहती है, कूटनीति के अलावा भी यदि संभावनाएं हो तो कार्रवाई के अन्य रास्ते भी सीमा पार आतंकवाद के सफाई के लिए अपनाये जा सकते हैं. कैंडल मार्च में विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप, रविंद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, ज्योति सिंह मथारू, संजय लाल पासवान, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजीनी, अमूल्य नीरज खलखो, सोनाल शांति, विनय सिन्हा दीपू, आलोक दुबे, राजेश गुप्ता, किशोर शाहदेव, गीताश्री उरांव, गजेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, एम तौसीफ, अभिलाष साहू, सूर्यकांत शुक्ला, केदार पासवान, राजन वर्मा, शांतनु मिश्रा, राकेश किरण महतो, शाहबाज अहमद, उज्जवल तिवारी, सुरेन राम समेत कई लोग शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version