विद्यालय में भवन निर्माण पहली प्राथमिकता : शिल्पी

प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय लापुंग, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दाड़ी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरसा में गुरुवार को राज्य की कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भवन निर्माण का शिलान्यास किया.

By PAWAN KUMAR SAHU | May 8, 2025 10:31 PM
an image

प्रतिनिधि, लापुंग. प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय लापुंग, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दाड़ी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरसा में गुरुवार को राज्य की कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भवन निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिन स्कूलों में भवन नहीं है, वहां भवन निर्माण कराना उनकी पहली प्राथमिकता है. कहा कि राजकीय मध्य विद्यालय लापुंग में आठ कमरे 55 लाख रुपये, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दाड़ी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरसा में चार-चार कमरे 33 लाख की प्राक्कलित राशि से बनायी जायेगी. मंत्री ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय दाड़ी में भवन निर्माण के लिए जमीनदाता सेतेंग बरला, कुंवारी बारला, प्रमुख कंचन उरांव व दुबराज नाग को अंगवस्त्र व माला पहना कर स्वागत किया. उन्होंने बच्चों को गलत आदत से बचने व पढ़ाई पर जोर देने को कहा. साथ ही भवन निर्माण में संवेदक एएस कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुदामा महली, जयंत बारला, जन्मेजय पाठक, नकुल सिंह, बोनोफास कांगड़ी, मंगल साहू, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ लीलावती तिर्की समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version