रांची. रिम्स-2 का निर्माण स्थल बदल गया है. अब इसका निर्माण कांके-पतरातू रोड में होगा. यह स्थान नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) के बगल में नगड़ी में है. पतरातू रोड के पूर्व और पश्चिम में यह जमीन पड़ती है. यहां पहले ट्रिपल आइटी का निर्माण होना था, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण निर्माण नहीं हो पाया था. करीब 207 एकड़ जमीन पर रिम्स टू का निर्माण प्रस्तावित है. यहीं आवासीय परिसर का निर्माण भी कराया जायेगा. यह जमीन पहले बीएयू के अधीन थी. यहां पिलर गाड़ने का काम शुरू हो गया है. प्रस्तावित स्थल के आसपास पुलिस की बैरीकेडिंग करायी गयी है. अस्थायी पुलिस पिकेट भी बना दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें