शनि मंदिर का निर्माण कार्य शुरू

प्रखंड कार्यालय के समीप वर्षों पुराने शनि मंदिर व परिसर को हिंडालको के सीएसआर विभाग पुन: निर्माण करा रहा है.

By VISHNU GIRI | May 30, 2025 6:02 PM
an image

प्रतिनिधि, सिल्ली.

प्रखंड कार्यालय के समीप वर्षों पुराने शनि मंदिर व परिसर को हिंडालको के सीएसआर विभाग पुन: निर्माण करा रहा है. ज्ञात हो कि स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा वर्षों पहले प्रखंड कार्यालय के पीछे एक पीपल पेड़ के नीचे शनि भगवान की प्रतिमा स्थापित की थी. मंदिर परिसर में छत कार्य किया जा रहा है. स्टील ग्रिल से घेरा लगाया जा रहा है. इसमें प्रकाश और पानी की भी व्यवस्था की जायेगी. भगवान शनि देव की पूजा अर्चना में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. हिंडालको सीएसआर हेड अनिल कुमार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सेकेंड फेज में भी मंदिर को और आकर्षक रूप से सजाया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version