भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू

इटकी के मिशन मैदान में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा शुक्रवार को विश्वविद्यालय, हाईटेक हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, स्कूल सहित अन्य संस्थान निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया

By ABHILASH SONU | April 4, 2025 9:53 PM
an image

इटकी.

इटकी के मिशन मैदान में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा शुक्रवार को विश्वविद्यालय, हाईटेक हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, स्कूल सहित अन्य संस्थान निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. पुरोहित श्रीनिवास के नेतृत्व में यूआरसी के चेयरमैन सी देवराजन, जीएम तमिलनादन, डिप्टी जीएम शिवकुमार, अजीम प्रेमजी के ब्रोटीन बौमिक व संजय पाल यजमान के रूप शामिल हुए. इससे पूर्व पूजा अनुष्ठान का शुभारंभ इटकी सीओ अनीस ने किया. एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजर नागराजन एन ने बताया कि ब्लॉक ए में स्कूल, यूनिवर्सिटी और फैकल्टी रेसीडेंस, ब्लॉक बी में स्टेडियम और बच्चों का रेसीडेंस, वहीं ब्लॉक सी में 1270 बेड का हाईटेक हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज बनेगा. निर्माण कार्य आज से ही शुरू किया जा रहा है. ज्ञात हो कि फाउंडेशन को झारखंड सरकार द्वारा 99 वर्षों के लिए स्वास्थ्य विभाग की 150 एकड़ भूमि 75% रियायत दर पर उपलब्ध कराया गया है. मौके पर थाना प्रभारी मनीष कुमार, मुस्ताक अहमद, बिनोद सिन्हा, अली हसन, देवेंद्र महतो, अफसर इमाम, अंजुम जमाल, साकेत सिंह, जिशान अली, रइस मलिक, अनुपम, शमीमा खातून सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version