Ranchi News: रेपो रेट में कटौती से उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती होंगी : जेसीपीडीए
रेपो रेट में कटौती करने के आरबीआइ के निर्णय का झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (जेसीपीडीए) ने स्वागत किया है.
By PRABHAT GOPAL JHA | June 9, 2025 12:24 AM
रांची. रेपो रेट में कटौती करने के आरबीआइ के निर्णय का झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (जेसीपीडीए) ने स्वागत किया है. एसोसिएशन ने कहा है कि इससे फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स सेक्टर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. इससे मांग में बढ़ोतरी संभव है. जेसीपीडीए के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि ऐसे समय में जब महंगाई से उपभोक्ता परेशान हैं, तब रेपो रेट में कमी होने से उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती होंगी. इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खपत में सुधार आयेगा. सरकार की यह पहल खपत के लिहाज से सकारात्मक है. ग्रामीण और शहरी दोनों स्तर पर डिस्क्रेशनरी खर्च और मांग को बढ़ावा मिलेगा.
लिक्विडिटी का फ्लो बढ़ेगा
श्री अखौरी ने कहा कि रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कमी बाजार की उम्मीद से अधिक है. अब रेपो रेट छह फीसदी से घट कर 5.50 फीसदी रह गयी है. कम ब्याज दरों का सकारात्मक असर घरों और कारों की बिक्री पर तो पड़ता ही है, साथ ही यह पूरी अर्थव्यवस्था में लिक्विडिटी को बढ़ा कर ग्रोथ प्रदान करता है. उन्होंने यह भी कहा कि रेपो रेट में कटौती से मार्केट में लिक्विडिटी का फ्लो बढ़ेगा, इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. यह बदलाव एफएमसीजी क्षेत्र के लिए एक मजबूत अवसर पेश करेगा. इससे नये निवेश को बढ़ावा मिलेगा और कंजम्पशन साइकिल में सुधार आयेगा.
को कठोर निर्णय लेना चाहिए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।