इस प्रतियोगिता के माध्यम से 30 वर्ष से कम उम्रवाले युवा व उभरते लेखकों की तलाश कर उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. इसमें चयनित लेखक को प्रतिमाह 50 हजार रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. यह छात्रवृत्ति छह माह तक दी जायेगी. यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपति, कॉलेजों के प्राचार्य व संस्थानों के प्रधान को पत्र लिख कर युवा लेखकों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है. लेखकों को प्रशिक्षण देने का कार्य नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) को दिया गया है. एनबीटी युवा विजेता लेखकों को प्रख्यात लेखकों/संरक्षकों द्वारा प्रशिक्षित करायेगा.
क्या करना है युवा लेखकों को
युवा लेखक (https//www.mygov.in) के माध्यम से इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता परीक्षा को आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में इसे भारत के अमृत महोत्सव के साथ जोड़ा गया है.
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में स्वतंत्रता सेनानियों, स्वतंत्रता से जुड़ी घटनाअों, स्वतंत्रता संग्राम की अवधि के दौरान वीरता की गाथा, अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में लेखन को बढ़ावा देना है. विजेताअों की घोषणा 15 अगस्त 2021 को की जायेगी. युवा लेखकों को प्रख्यात लेखक/संरक्षक प्रशिक्षित करेंगे.
Posted By : Sameer Oraon