सिल्ली. गूंज परिवार सिल्ली ने सोमवार को मुरी स्थित सिंगपुर नर्सिंग होम के साथ मिल कर क्षेत्र में कार्डियक एंबुलेंस सेवा के बेहतर संचालन के लिए सोमवार को एक समझौता किया है. सिल्ली स्टेडियम परिसर में एक सादे समारोह में प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक व गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह की उपस्थिति में गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव दुबराज महतो एवं सिंगपुर नर्सिंग होम के निदेशक डॉ रमनेश प्रसाद ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये. जयपाल सिंह ने बताया कि गूंज परिवार एम्बुलेंस का रखरखाव एवं चालकों का प्रबंधन करेगा, वहीं सिंगपुर नर्सिंग होम चिकित्सा सहायता प्रदान करेगा. डॉ रमनेश ने कहा कि यह एक विशेष एंबुलेंस है, जो गंभीर रूप से घायल एवं हृदय रोगियों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सुसज्जित है. इसमें हृदय गति की निगरानी, वेंटिलेशन, और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल हैं. इस मौके पर ब्रजेश प्रसाद, समीर सिंह, नितिश महतो एवं एम्बुलेंस का चिकित्सीय दल में शामिल लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें