रांची. कांग्रेस सांसद सह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं से कहा है कि पार्टी के एजेंडा काे पूरा करें. चुनाव में जनता को किये गये वादे को पूरा करने की दिशा में काम करें. कांग्रेस के एजेंडा को पूरा करें. गठबंधन में परेशानी होती है, तो तालमेल बनायें. गठबंधन में समन्वय बनाकर कांग्रेस के एजेंडे को आगे बढ़ायें. हमारे मुद्दे पीछे न छूटें. झामुमो से बात कर आश्वस्त करें कि गठबंधन के लिए इन एजेंडे पर काम करना बेहतर होगा. सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद सह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने झारखंड सरकार में शामिल मंत्रियों, पार्टी के सांसद व विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश विशेष रूप से शामिल थे. मंत्रियों ने अपने आठ महीने के कार्यकाल को लेकर राष्ट्रीय नेताओं को रिपोर्ट सौंपी. विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. वहीं प्रभारी के राजू ने सांगठनिक गतिविधियों के बारे में बताया. संगठन सृजन के तहत जिला से लेकर ग्राम स्तर पर कमेटी गठन की जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें