रांची में 16 कोरोना पॉजिटिव, सीएम ने की सतर्कता बरतने और मास्क लगाने की अपील

Corona in Jharkhand : कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनहित में संदेश जारी कर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. राज्य में अब तक 432 सैपलों की जांच में कुल 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं कल 11 जून को 31 सैंपलों की जांच में कुल 7 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. फिलहाल रांची में कुल 16 सक्रीय मरीज हैं.

By Dipali Kumari | June 12, 2025 9:39 AM
an image

Corona in Jharkhand : कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रांची का सदर अस्पताल और रिम्स पूरी तरह से तैयार है. रिम्स के क्रिटिकल केयर विंग के 2 फ्लोर में कोरोना संक्रमितों के लिए 10-10 बेड अलग से रिजर्व रखें गये है. इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड (डेंगू वार्ड के नाम से प्रचलित) में भी एक अलग विंग बनाया गया है. वहीं, सदर अस्पताल में 20 बेड आरक्षित रखे गये हैं. अस्पतालों में दवाओं का स्टॉक भी बढ़ा दिया गया है.

रिम्स में 3 संक्रमितों का चल रहा इलाज

फिलहाल रिम्स में कोरोना के 3 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. इसमें एक रांची, दूसरा सिमडेगा और एक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का निवासी है. सभी संक्रमितों की उम्र 40 वर्ष से अधिक है. लालपुर के संक्रमित 55 वर्ष, सिमडेगा के 65 वर्ष और गोरखपुर के संक्रमित की उम्र 43 वर्ष की है. दो संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में और एक को क्रिटिकल केयर के स्पेशल विंग में रखा गया है. इधर रिम्स के ओपीडी में परामर्श लेने आये मरीजों में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण दिखते ही उसे संदिग्ध मानते हुए स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सीएम हेमंत सोरेन ने की सतर्कता बरतने की अपील

इधर राज्य में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनहित में एक संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे समय में लापरवाही नहीं, बल्कि सजगता जरूरी है. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयाग करें, हाथों की सफाई का ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर जांच अवश्य करायें.

इसे भी पढ़ें

डीजे संचालकों को 24 जून तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य, वरना होगी कार्रवाई, जानिए पूरी प्रक्रिया

आज 12 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें भाव

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल रद्द रहेगी आसनसोल-रांची मेमू समेत कई ट्रेनें, कुछ के बदले रूट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version