कल मिले 6 कोरोना पॉजिटिव
सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 452 लोगों के सैंपलों की जांच की गयी है, जिसमें कुल 37 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. कल 12 जून को 20 संदिग्धों के सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 6 कोरोना पॉजिटिव मिलें. कल मिलें संक्रमितों के बाद रांची में संक्रमितों की संख्या 21 हो गयी है. 6 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के साथ ही कल एक संक्रमित मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई. मरीज के स्वस्थ होने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सीएम ने की मास्क लगाने और सतर्कता बरतने की अपील
राज्य में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनहित में एक संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे समय में लापरवाही नहीं, बल्कि सजगता जरूरी है. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयाग करें, हाथों की सफाई का ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर जांच अवश्य करायें.
इसे भी पढ़ें
देवघर नगर निगम की श्रावणी मेला के लिए विशेष तैयारियां, साफ-सफाई में खर्च होंगे ढाई करोड़ रुपये
शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
आज 13 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, सभी शहरों का रेट यहां चेक करें