झारखंड में कोरोना के नये वेरिएंट की अब तक नहीं हुई पहचान, स्वास्थ्य विभाग चिंतित
Corona in Jharkhand: झारखंड में अब तक कोरोना के नये स्वरूप की पहचान नहीं हो सकी है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सैंपल मंगवाकर जीनोम सीक्वेंसिंग कराने की तैयारी में है.
By Rupali Das | June 13, 2025 11:58 AM
Corona in Jharkhand: भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. झारखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके अब तक पहचान नहीं हो पायी है कि इस बार कोरोना किस नये स्वरूप में आया है. जबकि सीक्वेंसिंग कर वेरिएंट का पता लगाने के लिए झारखंड सक्षम है.
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश की अनदेखी
जानकारी के अनुसार, रांची स्थित रिम्स के जेनेटिक एंड जीनोमिक्स विभाग में कोरोना महामारी के वक्त ही जीनोम सीक्वेंसिंग करने के लिए उपकरण खरीदे गये थे. अस्पताल में जांच कर वेरिएंट का पता किया गया था. ऐसे में इस बार कोरोना का कौन सा वेरिएंट है, इसकी जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सैंपल भेजने का निर्देश दिया है. हालांकि, निर्देश के बावजूद जिलों से सैंपल रिम्स के जेनेटिक एंड जीनोमिक्स विभाग को नहीं भेजे जा रहे हैं.
इधर, सैंपल नहीं पहुंचने की वजह से अब रिम्स अपने माइक्रोबायोलॉजी विभाग से सैंपल मंगाकर जीनोम सीक्वेंसिंग कराने की तैयारी कर रहा है. कोशिश यह की जा रही है कि कम से कम 40 से 45 सैंपल की सीक्वेंसिंग जांच कर वेरिएंट का पता लगाया जाये. वहीं, सूत्रों ने बताया कि रांची सदर अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित की जांच कर पुष्टि की गयी है. वहां से भी सैंपल आने से जांच में उपयोग होने वाले सैंपल की संख्या बढ़ सकती है.
बता दें कि राजधानी रांची में अब तक कुल 37 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वर्तमान में रांची में कुल 21 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से मास्क लगाने और सतर्कता बरतने की अपील की है. फिलहाल राहत की बात है कि इसकी गति धीमी है. मरीज ठीक भी हो रहे हैं. लेकिन डॉक्टर ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।