Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना के 26 नए मामले, कुल एक्टिव केस की संख्या 150 पार

झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को कोविड के 26 नए मामले मिले हैं. अब राज्य में कोरोना के मामले 150 के पार हो गए हैं. सबसे अधिक एक्टिव केस रांची में है. बढ़ते मामलों को लेकर सवास्थ्य विभाग भी अलर्ट है.

By Jaya Bharti | April 15, 2023 11:39 AM
an image

Jharkhand Corona Update: देशभर में बढ़ते कोविड संक्रमण के बीच झारखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. 2-4 दिनों के अंदर ही झारखंड में कोरोना के मामले 150 के पार हो गए हैं. शुक्रवार को कोरोना के 26 नए मामले मिले हैं.

26 नए मामलों की पुष्टि

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार रात जारी आंकड़ों के मुकाबिक, 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 26 नए मामलों की पुष्टि हुई. हालाांकि, 24 घंटे के अंदर 7 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के कुल 151 एक्टिव मामले हैं.

कहां हुई है नए मामलों की पुष्टि

झारखंड में 24 घंटे में जिन जिलों में कोरोना के नए मामले की पुष्टि हुई है, उनमें बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गोड्डा, लातेहार, रामगढ़, रांची और सिमडेगा शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक, रांची में 13 नए मामले, पूर्वी सिंहभूम में 5, गिरिडीह में 3 और बोकारो, गोड्डा, लातेहार, रामगढ़ व सिमडेगा में 1-1 नये कोरोना केस मिले हैं. वहीं रिकवर होने वाले लोगों में पूर्वी सिंहभूम के 3 और रांची के 4 लोग शामिल हैं.

Also Read: Corona Update: कोरोना पॉजिटिव होने पर ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करना क्यों जरूरी है? जानिए विशेषज्ञों की राय
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर झारखंड में स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट है. कोविड-19 की तैयारियों को लेकर 10 अप्रैल को रांची के सदर अस्पताल में मॉकड्रील किया गया. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version