Corona Update : झारखंड में 6 कोरोना संक्रमित मरीज, एक की हुई मौत, अब तक इतने हुए ठीक

Corona Update : झारखंड में कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है. वर्तमान में राज्य में कुल 6 मरीज कोरोना संक्रमित है. कल 10 जून को राज्य में कोरोना से मौत का पहला मामला भी सामने आया. 44 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की कल इलाज के दौरान मौत हो गयी. लोगों से सावधानी बरतते हुए मास्क लगाने की अपील की गयी है.

By Dipali Kumari | June 11, 2025 7:58 AM
an image

Corona Update Jharkhand : देशभर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. विभिन्न राज्यों में संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इधर झारखंड में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. वर्तमान में राज्य में कुल 6 मरीज कोरोना संक्रमित है. कल 10 जून को राज्य में कोरोना से मौत का पहला मामला भी सामने आया. 44 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की कल इलाज के दौरान मौत हो गयी.

अब तक 9 संक्रमित मरीज हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार झारखंड में वर्तमान में कोरोना के कुल 6 मरीज हैं. सभी का इलाज चल रहा है. राज्य में इस साल जनवरी 2025 से अब तक कुल 9 कोरोना संक्रमित मरीज बीमारी से उबर चुके हैं. मालूम हो राज्य में इस साल कोरोना का पहला मामला 24 मई को सामने आया था. मुंबई से झारखंड लौट रहे एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

लोगों से मास्क लगाने की अपील

राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच रिम्स ने नागरिकों से खास अपील की है कि वे किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. केवल अधिकृत स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें. इसके अलावा सभी लोगों को सावधानी बरतते हुए मास्क लगाने, हाथ धोते रहने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गयी है.

5 जून को कोरोना पॉजिटिव हुआ था मरीज

राज्य में 44 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. वह 5 जून को कोरोना संक्रमित पाया गया था. रिम्स में उसका इलाज चल रहा था. रिम्स द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मरीज की मृत्यु सेप्टिक सॉक की वजह से हुई है. 44 वर्षीय इस मरीज को 2 जून को सीआइपी रांची से रिम्स रेफर किया गया था. मरीज के गले में भोजन फंस जाने की वजह से दिल का दौरा पड़ा और सांसें रुक गयी थीं. इसके बाद उसे सीपीआर दिया गया और इंट्यूबेट कर बचाने की कोशिश की गयी. फिर वेंटिलेटर सपोर्ट के लिए रिम्स लाया गया. यहां जांच में एस्पिरेशन निमोनिया की पुष्टि हुई. मरीज को एक्यूट रिस्पाइरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के कारण ट्रॉमा सेंटर में वेंटीलेटर पर रखा गया.

इस वजह से हुई मरीज की मौत

मरीज को कई अन्य प्रकार की बीमारियां भी पहले से थीं. 5 जून को भर्ती मरीजों की जांच में मरीज को कोरोना (covid-19) पॉजिटिव पाया गया. रिम्स चिकित्सकों के अनुसार मरीज की मृत्यु रिस्पाइरेटरी सेप्टिक शॉक की वजह से हुई है. इसमें मुख्यतः सर्कुलेटरी फेल्योर होता है न कि रिस्पाइरेटरी फेल्योर, जो कि आम तौर पर कोरोना मरीजों में मौत का कारण होता है.

इसे भी पढ़ें

Giridih News: सरिया के निजी अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Giridih News: दुर्घटना में हुई थी मौत, पत्नी को मिली 20 लाख की बीमा राशि

आज 11 जून 2025 को आपके जिले में क्या है एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां चेक करें रेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version