Vaccination Update In Jharkhand रांची : केंद्र सरकार की ओर से राज्य को जुलाई की पहले खेप के रूप में शुक्रवार को कोविशील्ड के छह लाख डोज मिल गये. पुणे से शुक्रवार को 50 कार्टन कोविशील्ड रांची पहुंचा. वैक्सीन की यह खेप एयर कार्गो के जरिये रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा. टीका के रांची पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी 24 जिलों को 449850 डोज आवंटित कर दिये हैं. सबसे ज्यादा 38820 डोज रांची जिला को अावंटित किया गया है. इसके बाद धनबाद को 37210 और गिरिडीह को 34690 डोज आवंटित किया गया है. सभी जिलों को तीन जुलाई तक टीके का उठाव सुनिश्चित कराने को कहा
संबंधित खबर
और खबरें