Corona Virus: झारखंड में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, इतने मिले एक्टिव केस
Corona Virus: झारखंड में अब कोरोना पैर पसार रहा है. कुछ दिन पहले 24 मई को ही राज्य में पहले केस की पुष्टि हुई थी. अब कोरोना मरीज की संख्या 1 से बढ़कर 3 हो चुकी है. तीनों मरीजों की पुष्टि माइक्रोप्रैक्सिस लैब में हुई है. संक्रमितों में रांची की एक 21 वर्षीय महिला भी शामिल है.
By Dipali Kumari | May 29, 2025 12:04 PM
Corona Virus: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस दस्तक दे रहा है. देशभर से रोजाना नये मामले सामने आ रहे है. अब तक 1200 से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं झारखंड में भी अब कोरोना पैर पसार रहा है. कुछ दिन पहले 24 मई को ही राज्य में पहले केस की पुष्टि हुई थी. अब कोरोना मरीज की संख्या 1 से बढ़कर 3 हो चुकी है. तीनों मरीजों की पुष्टि माइक्रोप्रैक्सिस लैब में हुई है.
21 वर्षीय महिला हुई संक्रमित
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से रांची आने वाले 61 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. वह लोहरदगा के रहने वाले है. वहीं 21 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. वह रांची की ही रहने वाली है. संक्रमित महिला का इलाज रांची के ही सैंफोर्ड हॉस्पिटल में चल रहा है. जबकि संक्रमित व्यक्ति ने फिलहाल खुद को घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया है. राज्य में सामने आये पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज भी रांची के सेंतेविटा अस्पताल में चल रहा है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।