हिंदपीढ़ी में जनजीवन हुआ सामान्य, दुकानें खुली

हिंदपीढ़ी में जनजीवन हुआ सामान्य, दुकानें खुलीरांची. हिंदपीढ़ी में प्रतिबंध हटने के बाद जनजीवन सामान्य हो गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2020 11:58 PM
an image

हिंदपीढ़ी में जनजीवन हुआ सामान्य, दुकानें खुलीरांची. हिंदपीढ़ी में प्रतिबंध हटने के बाद जनजीवन सामान्य हो गया है. सोमवार को लोगों ने मोहल्ले के दुकानों से खरीदारी की. दवा से लेकर सब्जी की दुकानों पर भीड़ देखी गयी.

वहीं कई दुकानदारों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दुकान के आगे घेरा बना दिया है और लोगों को उसी घेरे में रहकर सामान खरीदने के लिए कहा जा रहा है.मालूम हो कि यहां कोरोना के कई मरीज मिलने के बाद से इस इलाके को सील कर दिया गया था. रविवार को देर रात प्रशासन द्वारा इलाके को खोला गया था.

उसके बाद से ही गतिविधि शुरू हो गयी थी. अधिकतर लोग मास्क पहनकर अथवा रूमाल आदि बांध कर घूम रहे हैं तो कई लोग किसी तरह की सावधानी नहीं बरत रहे हैं. इलाके के लोगों ने कहा कि बहुत दिनों के बाद राहत मिलना अच्छी बात है. सभी को नियमों का पालन जरूरत करना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version