गुरुवार (9 जुलाई, 2020) को छवि चंद्र विरमानी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण एवं उनके वैज्ञानिकों के प्रयास से इम्युनिटी बूस्टर को झारखंड में सबसे पहले उतारा गया. पतंजलि के इस कोरोना किट में कोरोनिल टैबलेट, दिव्य श्वासारी, दिव्य अणु तेल है, जो लोगों के इम्युनिटी बूस्टर को बढ़ाने में काफी कारगर है.
Also Read: रामगढ़ के इन इलाकों में लगा धारा 144, 16 जुलाई तक बंद रहेंगी कई दुकानें
उन्होंने कहा कि पतंजलि की ओर से इस इम्युनिटी बूस्टर को रांची में लॉन्च होते ही अब यह बूस्टर पतंजलि के विभिन्न आरोग्य केंद्रों और चिकित्सालयों में उपलब्ध होगा. इसके तहत रांची के पतंजलि चिकित्सालय के अलावा रातू रोड, हजारीबाग रोड, स्टेशन रोड और अशोक नगर के पतंजलि आरोग्य केंद्र एवं कांके रोड के साथ सभी आरोग्य केंद्रों एवं चिकित्सालयों में उपलब्ध है.
पतंजलि के अनुसार, इम्युनिटी बूस्टर कोरोना कीट में तीन दवाएं हैं. इसमें कोरोनिल टैबलेट, दिव्य श्वासारी, दिव्य अणु तेल है. इसमें कोरोनिल में गिलोय, तुलसी और अश्वगंधा है, जो शरीर में इम्युनिटी को बढ़ाता है. वहीं, श्वासरि वटी के उपयोग से शरीर में कम होने वाले ऑक्सीजन में लाभ पहुंचाता है, जबकि अणु तेल को नाक में डालना होता है. इससे सर्दी, खांसी और जुकाम तीनों में काफी लाभ मिलता है.
Posted By : Samir ranjan.