Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में कोरोना संक्रमण से 12वीं मौत, एक दिन में 18 नये मामले

Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में बुधवार (24 जून, 2020) को कोरोना संक्रमण (Corona infection) से 1 व्यक्ति की मौत हो गयी. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 18 नये मामले आये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2020 10:46 PM
feature

Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में बुधवार (24 जून, 2020) को कोरोना संक्रमण (Corona infection) से 1 व्यक्ति की मौत हो गयी. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 18 नये मामले आये हैं. इस तरह कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 2219 पहुंच गयी है. दूसरी ओर, एक दिन में 55 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

बुधवार (24 जून, 2020) को हजारीबाग में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. इस तरह राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गयी. पिछले 24 घंटे में राज्य में 18 नये मामले आये हैं, जो जून माह में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या में सबसे कम है.

Also Read: झारखंड में 15 अक्तूबर तक बालू के खनन पर लगी रोक

18 नये मामलों में धनबाद से 5, हजारीबाग से 4, पूर्वी सिंहभूम से 2, खूंटी से 2, देवघर से 1, लोहरदगा से 1,पलामू से 1, रांची से 1 और सरायकेला से 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब तक कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 2219 पहुंच गयी है. वहीं, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 632 है.

55 लोग हुए स्वस्थ

बुधवार (24 जून, 2020) को राज्य में 55 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस तरह अब तक राज्य में 1,575 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बुधवार को सिमडेगा से 42, लोहरदगा से 4, रांची से 4, पूर्वी सिंहभूम से 2, लातेहार से 2 और गुमला से 1 लोग स्वस्थ हुए हैं.

राज्य में 632 एक्टिव केस

बुधवार (24 जून, 2020 ) को मिले 18 नये कोरोना संक्रमण के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या 632 पहुंची है. एक्टिव केस के तहत जिलावार स्थित को देखें, तो सिमडेगा में 119, पूर्वी सिंहभूम में 179, कोडरमा में 56, रांची में 53, हजारीबाग मे 51, गुमला में 37, रामगढ़ में 32, पश्चिमी सिंहभूम में 31, देवघर में 23, गिरिडीह में 20, लोहरदगा में 16, धनबाद में 18, गढ़वा में 11, जामताड़ा में 8, लातेहार में 8, सरायकेला में 8, बोकारो में 7, चतरा में 7, गोड्डा में 7, पलामू में 5, खूंटी में 2 और साहिबगंज में 2 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

Posted By : Samir ranjan.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version